छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से अब तक 11 बच्चों की मौत: आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश। जिले में जहरीला कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों को ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप दिया था, जिसकी जांच में जानलेवा केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की 48.6% मात्रा पाई गई है। यह मामला तब सामने आया जब परासिया और आसपास के इलाकों में कई बच्चों की सर्दी-खांसी के बाद अचानक किडनी फेल होने से तबीयत बिगड़ने लगी और मौतें होने लगीं। जांच में पता चला कि इन सभी बच्चों का इलाज सरकारी डॉक्टर प्रवीण सोनी ने अपने निजी क्लीनिक पर किया था और उन्हें ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप लेने की सलाह दी थी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सिरप के जहरीले होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप और इसे बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के सभी उत्पादों पर प्रदेश में प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया है। मुख्यमंत्री ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्य बिंदु: