MP49.IN

नरसिंहपुर

Breaking News, नरसिंहपुर, प्रदेश

सिवनी हवाला लूट कांड: SDOP पूजा पांडे को रीवा सेंट्रल जेल एवं बाकी 10 पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर किया गया शिफ्ट; 12 नवंबर तक बढ़ी रिमांड

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में चर्चित 3 करोड़ रुपये के हवाला डकैती कांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस सनसनीखेज मामले में आरोपी एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों को सिवनी जिला जेल से रीवा और नरसिंहपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सुरक्षा कारणों और स्थानीय प्रभाव को ध्यान में रखा गया। एसडीओपी पूजा पांडे को रीवा सेंट्रल जेल भेजा गया है।शेष 10 पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया।यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया, क्योंकि सिवनी में आरोपी पुलिसकर्मियों के स्थानीय प्रभाव और संभावित दबाव की आशंका थी। सभी आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक रिमांड भी बढ़ा दी गई है, जिसके तहत वे 12 नवंबरतक जेल में ही रहेंगे। क्या है पूरा मामला जानें-यह घटना 8-9 अक्टूबर की रात सिवनी के सीलादेही हाईवे पर घटी, जब एसडीओपी पूजा पांडे की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक कार को चेकिंग के दौरान रोका। कार से करीब 2.96 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई, जो हवाला कारोबार से जुड़ी बताई जा रही है। आरोप है कि पांडे और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने रकम को जब्त करने के बजाय कारोबारियों से सौदा किया और पूरी राशि हड़प ली। इसमें डकैती (IPC 395), अपहरण (IPC 364) और आपराधिक षड्यंत्र (IPC 120B) जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ। सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी 11 आरोपियों को निलंबित कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने इन्हें जेल भेजा, लेकिन अब शिफ्टिंग से जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। जमानत पर रोक-सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं निचली अदालत और सत्र न्यायालय में खारिज हो चुकी हैं। अब वे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं, जिसकी सुनवाई लंबित है।

करेली, नरसिंहपुर

देश के प्रसिद्ध संस्कृत गांव मोहद की अनूठी पहल — “हर घर से एक रोटी” ने बदली गांव की तस्वीर

गौ सेवा में जुटा पूरा गांव, न आवारा पशुओं का डर, न फसल का नुकसान गांव के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पशु प्रेमी वीरेंद्र प्रताप बीनू चौहान की अनूठी पहल करेली नरसिंहपुर जिले का छोटा सा गांव मोहद जिसकी (जनसंख्या लगभग 3,500) आज पूरे जिले में गौ सेवा और मूक पशुओं के संरक्षण की मिसाल बन गया है। कुछ वर्षों पहले तक यहां की गलियों और खेतों में आवारा पशु घूमते थे, फसलें बर्बाद होती थीं और सड़क हादसों का खतरा बना रहता था।राज्य सरकार ने यहां कामधेनु गौशाला तो बना दी, लेकिन वहां के मवेशियों को भरपेट और पौष्टिक भोजन नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में गांव के ही समाजसेवी और पशु प्रेमी बीनू चौहान ने एक अनूठी पहल शुरू की—”हर घर से एक रोटी गाय के नाम”।गांव की चौपाल पर एक बड़ा बर्तन रखा गया, जहां हर परिवार सुबह-शाम एक-एक रोटी डालता है। फिर इन रोटियों को एकत्र कर गौशाला में मवेशियों को खिलाया जाता है। शुरुआत में यह एक छोटी पहल थी, लेकिन आज यह गांव की परंपरा बन गई है।इस पहल का असर साफ दिख रहा है—अब मोहद की गलियों में न तो आवारा पशुओं से खेतों को नुकसान है, न ही सड़क हादसों का डर। ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से मूक प्राणियों को भरपेट भोजन मिल रहा है, और मोहद पूरे जिले ही नहीं, प्रदेश के लिए भी प्रेरणा का केंद्र बन गया है।

करेली, नरसिंहपुर

सिविल हॉस्पिटल करेली में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ

करेली: आज सिविल हॉस्पिटल करेली में अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया।इस अवसर पर रामस्नेही पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष, जालमसिंह पटैल पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री, श्रीमती सुशीला ममार नगर पालिका अध्यक्ष, करेली, श्रीमती अनीता सुरेंद्र मोहन नेमा नगर पालिका उपाध्यक्ष, सीताराम नामदेव जिला पंचायत सदस्य, जितेन्द्र स्वामी करेली मंडल अध्यक्ष, साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ, पार्षदगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी उपस्थित रहे।यह सुविधा करेली एवं आसपास क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

नरसिंहपुर

नरसिंहपुर पुलिस ने तलाशे 22 लाख कीमत के 106 गुम मोबाईल

नरसिंहपुर: मोबाईल धारकों के मोबाईल गुम होने के प्राप्त आवेदनों एवं सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुये पुलिस साईबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की जाकर गुम मोबाईलों के तलाश एवं पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 22 लाख मूल्य के 106 गुम मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। उक्त मोबाईल को पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को सौंपे गये हैं। पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर साईबर फ्राड एवं अपराधों की जागरूकता के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्र.आरक्षक देवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक, कुमुद पाठक, आरक्षक नीरज डेहरिया, हेमंत वाडिवा, आरक्षक भूपेन्द्र कवरेती एवं नितिन कुशवाहा द्वारा आमजनों को साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गयी। जनहित में अपील:- यदि किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो वह सर्वप्रथम अपनी सिम को बंद कराए एवं नजदीकी थाना स्थित साइबर हेल्प डेस्क पर संपर्क करे। इसके साथ ही CEIR पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत कर गुम मोबाइल की ट्रैकिंग प्रक्रिया में सहयोग करे।

Scroll to Top