MP49.IN

करेली

करेली, नरसिंहपुर

देश के प्रसिद्ध संस्कृत गांव मोहद की अनूठी पहल — “हर घर से एक रोटी” ने बदली गांव की तस्वीर

गौ सेवा में जुटा पूरा गांव, न आवारा पशुओं का डर, न फसल का नुकसान गांव के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पशु प्रेमी वीरेंद्र प्रताप बीनू चौहान की अनूठी पहल करेली नरसिंहपुर जिले का छोटा सा गांव मोहद जिसकी (जनसंख्या लगभग 3,500) आज पूरे जिले में गौ सेवा और मूक पशुओं के संरक्षण की मिसाल बन गया है। कुछ वर्षों पहले तक यहां की गलियों और खेतों में आवारा पशु घूमते थे, फसलें बर्बाद होती थीं और सड़क हादसों का खतरा बना रहता था।राज्य सरकार ने यहां कामधेनु गौशाला तो बना दी, लेकिन वहां के मवेशियों को भरपेट और पौष्टिक भोजन नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में गांव के ही समाजसेवी और पशु प्रेमी बीनू चौहान ने एक अनूठी पहल शुरू की—”हर घर से एक रोटी गाय के नाम”।गांव की चौपाल पर एक बड़ा बर्तन रखा गया, जहां हर परिवार सुबह-शाम एक-एक रोटी डालता है। फिर इन रोटियों को एकत्र कर गौशाला में मवेशियों को खिलाया जाता है। शुरुआत में यह एक छोटी पहल थी, लेकिन आज यह गांव की परंपरा बन गई है।इस पहल का असर साफ दिख रहा है—अब मोहद की गलियों में न तो आवारा पशुओं से खेतों को नुकसान है, न ही सड़क हादसों का डर। ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से मूक प्राणियों को भरपेट भोजन मिल रहा है, और मोहद पूरे जिले ही नहीं, प्रदेश के लिए भी प्रेरणा का केंद्र बन गया है।

करेली, नरसिंहपुर

सिविल हॉस्पिटल करेली में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ

करेली: आज सिविल हॉस्पिटल करेली में अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया।इस अवसर पर रामस्नेही पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष, जालमसिंह पटैल पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री, श्रीमती सुशीला ममार नगर पालिका अध्यक्ष, करेली, श्रीमती अनीता सुरेंद्र मोहन नेमा नगर पालिका उपाध्यक्ष, सीताराम नामदेव जिला पंचायत सदस्य, जितेन्द्र स्वामी करेली मंडल अध्यक्ष, साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ, पार्षदगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी उपस्थित रहे।यह सुविधा करेली एवं आसपास क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

करेली

नैमिषारण्य धाम पहुंचने शंकराचार्यजी को दिया निमंत्रण

श्री हीरापुर वाले स्वामी राजराजेश्वरी भक्त मंडल ने किया अनुरोध करेली। परमहंसी गंगा आश्रम श्रीधाम झोतेश्वर में चातुर्मासरत अनंतश्री विभूषित, पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य, परम पूज्य स्वामीश्री सदानन्द सरस्वती महाराज के चरणों में बुधवार 6 अगस्त को श्री राजराजेश्वरी भक्त मंडल करेली के सेवकों ने कृपा पूर्वक सविनय आग्रह निवेदित किया। सेवकों ने निवेदन किया कि हमारे परम पूज्य गुरुदेव तपोनिष्ठ साधक नर्मदापुत्र श्री हीरापुर वाले स्वामी जी महाराज द्वारा अष्टम बैकुंठ तीर्थवर नैमिषारण्य धाम में श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ श्री स्कंदाश्रम की वैभवपूर्ण स्थापना की गई है। श्री स्वामी जी महाराज का भाव है कि परम पूज्य शंकराचार्य जी के श्रीचरण नैमिषारण्य धाम स्थित श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ में आएंगे तो पूज्य चरणों की महती कृपा होगी। आगामी 19 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ नैमिषारण्य धाम के वार्षिक उत्सव समारोह के अंतर्गत सात दिवसीय विविध याज्ञिक अनुष्ठान संत समागम एवं भागवत कथा का आयोजन है। पावन अवसर पर पावन तीर्थ में पूज्य शंकराचार्य जी भगवान सात दिवसीय कथा की कृपा, अनुकंपा प्रदान करेंगे तो भक्तों का कल्याण होगा। पूज्य स्वामी षणमुखानंदजी महाराज हीरापुर वाले नैमिषारण्य में 1008 दिवसीय क्षेत्र साधनारत हैं अतः हम सभी शिष्य परिवार के सेवक आपके चरणों में निवेदन कर रहे हैं। भक्त मंडल के सदस्यों ने पूज्य शंकराचार्य का नर्मदा जी के चित्र पुष्पमाला शाल श्रीफल आदि से अभिनंदन भी किया एवं पूज्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री राजराजेश्वरी भक्त मंडल के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुसूदन पालीवाल पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय नेमा पूर्व पार्षद सुरेंद्र मोहन नेमा विजय आजाद अनिल पालीवाल पराग नेमा आशीष अग्रवाल हरिओम ममार संतोष बनवारी कमलेश वाजपेयी दीपक नेमा सराफ हेमंत तिगनाथ आशीष आर्य दीपक नेमा मलक ब्रजकिशोर पांडेय नितिन रिछारिया प्रशांत राजोरिया आदि उपस्थित रहे।

करेली

पूर्व पार्षद संजय पालीवाल का किया स्मरण

छात्रों को खेल सामग्री प्रदत्त करेली। नगर के पूर्व पार्षद युवा नेता रहे समाजसेवी स्वर्गीय संजय पालीवाल की पुण्यतिथि पर एम फ़ॉर सेवा छात्रावास में सभी ने स्मरण कर पालीवाल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। छात्रावास के छात्रों द्वारा सामूहिक नर्मदाष्टक का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नारायण श्रीवास्तव ने उनके समाजसेवी कार्य एवं उनके सहज व्यवहार के बारे में बताया। मुख्यातिथि पंडित आत्माराम शर्मा ने बताते हुए कहा कि स्वर्गीय संजय पालीवाल सकल समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने स्मरण करते हुए बताया कि स्वर्गीय संजय पालीवाल हमेशा सभी वर्ग के लोगो का ध्यान रखते थे महाविद्यालय एवं विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में विशेष योगदान रहता था। कार्यक्रम में पधारे संदीप ममार संजय राय विजय ठाकुर प्रवीण श्रीवास्तव अमित रावत अनमोल जैन एवं विद्यालय प्राचार्य संजय दुबे प्राचार्य हरजीत सिंह छाबड़ा ने स्वर्गीय पालीवाल को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्याे व उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। स्वर्गीय संजय पालीवाल जी की पुण्यतिथि पर परिवार के सदस्यों द्वारा छात्रावास के छात्रों को खेल सामग्री प्रदान की गई साथ ही उनको भोजन कराया। कार्यक्रम में अनिल पालीवाल मनीष राय जतिन सावला आशीष बेलचा नीलेश राय वीरल छेड़ा अनुज रघुवंशी सुनील ठाकुर संजय ठाकुर दीपक शर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज नेमा एवं आभार श्रेयांस श्रीवास ने किया।

करेली

कामथ वाचनालय को प्रदत्त की 100 प्रतियोगी पुस्तकें

दीनबंधु ग्रुप की पहल फ्री वाई-फाई की सुविधा करेली। नगर का दीनबंधु ग्रुप समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रियता से कार्य करता है। करेली के हर धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं जन हित कार्यों में अग्रणी संस्था दीनबंधु महिला ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ग्रुप की अनीता नेमा अर्चना ठाकुर नीता रावत लकी छाबड़ा राधा रावत ज्योति कठल लीना ठाकुर श्वेता ममार संगीता शर्मा ज्योति जेन राजकुमारी सोनी ने हरिविष्णु कामथ वाचनालय करेली में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 100 से अधिक उपयोगी बुक्स प्रदान की इस मौके पर विद्यार्थियों के अलावा वाचनालय प्रभारी प्रमोद नेमा, पत्र लेखक संघ के डा पंकज नेमा भी मौजूद रहे। एक्जाम की तैयारी में सुविधा वाचनालय में छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन अध्ययन हेतु वाचनालय में मुफ्त वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। दीनबंधु ग्रुप द्वारा वाचनालय में पढ़ने वाले बच्चों को सभी सब्जेक्ट की कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी अच्छे से कर सके उसके लिए 100 से भी ज्यादा बुक पढ़ने दी गई है जिससे बच्चे और अच्छे से पढ़ाई कर सके और सब्जेक्ट के कारण जो बच्चे नहीं आ रहे हैं वह भी अधिक से अधिक संख्या में वाचनालय में पढ़ाई करने आए। सुविधायुक्त अध्ययन केन्द्र बच्चे ऑनलाइन भी अगर कुछ पढ़ना चाहे तो पढ़ सके इसके लिए वाई-फाई की सुविधा भी दीनबंधु ग्रुप के द्वारा दी गई है ग्रुप साथ हमेशा उनको सहयोग देगा। जिससे वाचनालय में कम समय में अधिकाधिक अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सकें यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है, जो सीमित संसाधनों के कारण उचित तैयारी नहीं कर पा रहे थे। दीनबंधु ग्रुप की महिला सदस्यों ने बच्चों की पढ़ाई में आने वाली छोटी-छोटी दिक्कतों को भी गंभीरता से लिया और मिल बैठकर समाधान निकाला। सफलता का केंद्र समाजसेवी एवं नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेमा जो इस ग्रुप में सक्र्रिय भी हैं ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे वाचनालय की इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि करेली का हरि विष्णु कामथ वाचनालय अब सिर्फ एक पठन स्थल नहीं बल्कि छात्रों की सफलता का केंद्र बनता जा रहा है। वाचनालय प्रबंधन और वहां अध्ययनरत छात्रों ने इस उल्लेखनीय सहयोग के लिए दीनबंधु महिला ग्रुप का हृदय से आभार व्यक्त किया है और आशा जताई कि इस प्रकार के प्रयास आगे भी निरंतर चलते रहें वाचनालय में पढ़ने वाले बच्चों को सभी सब्जेक्ट की कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी अच्छे से कर सके उसके लिए 100 से भी ज्यादा बुक पढ़ने दी गई है बच्चे अच्छे से करें पढ़ाई जिससे बच्चे और अच्छे से पढ़ाई कर सके और सब्जेक्ट के कारण जो बच्चे नहीं आ रहे हैं वह भी अधिक से अधिक संख्या में वाचनालय में पढ़ाई करने आए बच्चे ऑनलाइन भी अगर कुछ पढ़ना चाहे तो पढ़ सके इसके लिए वाई-फाई की सुविधा भी दीनबंधु ग्रुप के द्वारा दी गई है जो बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहे वह वाचनालय में जाकर फ्री पढ़ाई करें बहुत अच्छी सुविधाएं है। सक्रिय है नगर पालिका वहां पर नगर पालिका परिषद द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है पूर्व विधायक जालम सिंह की निधि से शेड बनाया गया है वही नगर पालिका जल्द केबिन भी बनवा रही है। नगर का दीनबंधु महिला मंड़ल द्वारा समाज को प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। नगर की मातृशक्तियों का संगठन दीनबंधु ग्रुप द्वारा नगर में समाजसेवा के कार्य लंबे अरसे से किये जा रहे है समाजसेवा कार्यों मे अपनी नूतन भागीदारी महिलायें दे रही हैं।

Scroll to Top