पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत धरमपुर गांव में शनिवार देर शाम पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, किसी मामले में कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हमले में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह घायल हो गए, वहीं एक सिपाही को भी चोटें आईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की दो राइफलें हमलावरों ने छीन लीं।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू स्वयं मौके पर पहुंचीं। उनके साथ डीआईजी और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बृजपुर पहुंचे।
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।
