करेली। नगर के सुभाष वार्ड, श्रीधाम कालोनी क्षेत्र में निवासरत सराफा व्यापारी अजय आचार्य के घर में रविवार 31 अगस्त 2025 की दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था, परिवारिक पूजन कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी बीच घर के मुखिया अजय आचार्य पूजन के उपरांत घर आए तो उन्होंने जैसे ही मुख्य दरवाजा खोला तो भीषण आग का झोंका बाहर निकला, देखा तो घर के अंदर भीषण आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत नगर पालिका सूचना दी, जिसपर तत्काल फायर ब्रिगेड आई और फायर अमले एवं स्थानीय जनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग लगने के कारण घर में भारी नुकसान हुआ। घर के अंदर पूरा फर्नीचर, इलेक्ट्रिक उपकरण, एसी आदि जलकर खाक हो गए, पूरे घर में आग से हुए नुकसान का प्रभाव देखा गया।
