MP49.IN

नैमिषारण्य धाम पहुंचने शंकराचार्यजी को दिया निमंत्रण

श्री हीरापुर वाले स्वामी राजराजेश्वरी भक्त मंडल ने किया अनुरोध

करेली। परमहंसी गंगा आश्रम श्रीधाम झोतेश्वर में चातुर्मासरत अनंतश्री विभूषित, पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य, परम पूज्य स्वामीश्री सदानन्द सरस्वती महाराज के चरणों में बुधवार 6 अगस्त को श्री राजराजेश्वरी भक्त मंडल करेली के सेवकों ने कृपा पूर्वक सविनय आग्रह निवेदित किया। सेवकों ने निवेदन किया कि हमारे परम पूज्य गुरुदेव तपोनिष्ठ साधक नर्मदापुत्र श्री हीरापुर वाले स्वामी जी महाराज द्वारा अष्टम बैकुंठ तीर्थवर नैमिषारण्य धाम में श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ श्री स्कंदाश्रम की वैभवपूर्ण स्थापना की गई है। श्री स्वामी जी महाराज का भाव है कि परम पूज्य शंकराचार्य जी के श्रीचरण नैमिषारण्य धाम स्थित श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ में आएंगे तो पूज्य चरणों की महती कृपा होगी। आगामी 19 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक श्री राजराजेश्वरी शक्तिपीठ नैमिषारण्य धाम के वार्षिक उत्सव समारोह के अंतर्गत सात दिवसीय विविध याज्ञिक अनुष्ठान संत समागम एवं भागवत कथा का आयोजन है। पावन अवसर पर पावन तीर्थ में पूज्य शंकराचार्य जी भगवान सात दिवसीय कथा की कृपा, अनुकंपा प्रदान करेंगे तो भक्तों का कल्याण होगा। पूज्य स्वामी षणमुखानंदजी महाराज हीरापुर वाले नैमिषारण्य में 1008 दिवसीय क्षेत्र साधनारत हैं अतः हम सभी शिष्य परिवार के सेवक आपके चरणों में निवेदन कर रहे हैं। भक्त मंडल के सदस्यों ने पूज्य शंकराचार्य का नर्मदा जी के चित्र पुष्पमाला शाल श्रीफल आदि से अभिनंदन भी किया एवं पूज्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री राजराजेश्वरी भक्त मंडल के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुसूदन पालीवाल पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय नेमा पूर्व पार्षद सुरेंद्र मोहन नेमा विजय आजाद अनिल पालीवाल पराग नेमा आशीष अग्रवाल हरिओम ममार संतोष बनवारी कमलेश वाजपेयी दीपक नेमा सराफ हेमंत तिगनाथ आशीष आर्य दीपक नेमा मलक ब्रजकिशोर पांडेय नितिन रिछारिया प्रशांत राजोरिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top