दीनबंधु ग्रुप की पहल फ्री वाई-फाई की सुविधा
करेली। नगर का दीनबंधु ग्रुप समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रियता से कार्य करता है। करेली के हर धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं जन हित कार्यों में अग्रणी संस्था दीनबंधु महिला ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ग्रुप की अनीता नेमा अर्चना ठाकुर नीता रावत लकी छाबड़ा राधा रावत ज्योति कठल लीना ठाकुर श्वेता ममार संगीता शर्मा ज्योति जेन राजकुमारी सोनी ने हरिविष्णु कामथ वाचनालय करेली में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 100 से अधिक उपयोगी बुक्स प्रदान की इस मौके पर विद्यार्थियों के अलावा वाचनालय प्रभारी प्रमोद नेमा, पत्र लेखक संघ के डा पंकज नेमा भी मौजूद रहे।
एक्जाम की तैयारी में सुविधा
वाचनालय में छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन अध्ययन हेतु वाचनालय में मुफ्त वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। दीनबंधु ग्रुप द्वारा वाचनालय में पढ़ने वाले बच्चों को सभी सब्जेक्ट की कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी अच्छे से कर सके उसके लिए 100 से भी ज्यादा बुक पढ़ने दी गई है जिससे बच्चे और अच्छे से पढ़ाई कर सके और सब्जेक्ट के कारण जो बच्चे नहीं आ रहे हैं वह भी अधिक से अधिक संख्या में वाचनालय में पढ़ाई करने आए।
सुविधायुक्त अध्ययन केन्द्र
बच्चे ऑनलाइन भी अगर कुछ पढ़ना चाहे तो पढ़ सके इसके लिए वाई-फाई की सुविधा भी दीनबंधु ग्रुप के द्वारा दी गई है ग्रुप साथ हमेशा उनको सहयोग देगा। जिससे वाचनालय में कम समय में अधिकाधिक अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सकें यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है, जो सीमित संसाधनों के कारण उचित तैयारी नहीं कर पा रहे थे। दीनबंधु ग्रुप की महिला सदस्यों ने बच्चों की पढ़ाई में आने वाली छोटी-छोटी दिक्कतों को भी गंभीरता से लिया और मिल बैठकर समाधान निकाला।
सफलता का केंद्र
समाजसेवी एवं नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेमा जो इस ग्रुप में सक्र्रिय भी हैं ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे वाचनालय की इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि करेली का हरि विष्णु कामथ वाचनालय अब सिर्फ एक पठन स्थल नहीं बल्कि छात्रों की सफलता का केंद्र बनता जा रहा है। वाचनालय प्रबंधन और वहां अध्ययनरत छात्रों ने इस उल्लेखनीय सहयोग के लिए दीनबंधु महिला ग्रुप का हृदय से आभार व्यक्त किया है और आशा जताई कि इस प्रकार के प्रयास आगे भी निरंतर चलते रहें वाचनालय में पढ़ने वाले बच्चों को सभी सब्जेक्ट की कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी अच्छे से कर सके उसके लिए 100 से भी ज्यादा बुक पढ़ने दी गई है
बच्चे अच्छे से करें पढ़ाई
जिससे बच्चे और अच्छे से पढ़ाई कर सके और सब्जेक्ट के कारण जो बच्चे नहीं आ रहे हैं वह भी अधिक से अधिक संख्या में वाचनालय में पढ़ाई करने आए बच्चे ऑनलाइन भी अगर कुछ पढ़ना चाहे तो पढ़ सके इसके लिए वाई-फाई की सुविधा भी दीनबंधु ग्रुप के द्वारा दी गई है जो बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहे वह वाचनालय में जाकर फ्री पढ़ाई करें बहुत अच्छी सुविधाएं है।
सक्रिय है नगर पालिका
वहां पर नगर पालिका परिषद द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है पूर्व विधायक जालम सिंह की निधि से शेड बनाया गया है वही नगर पालिका जल्द केबिन भी बनवा रही है। नगर का दीनबंधु महिला मंड़ल द्वारा समाज को प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। नगर की मातृशक्तियों का संगठन दीनबंधु ग्रुप द्वारा नगर में समाजसेवा के कार्य लंबे अरसे से किये जा रहे है समाजसेवा कार्यों मे अपनी नूतन भागीदारी महिलायें दे रही हैं।