इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट, घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी
जबलपुर। शहर में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात मामले में सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आया है। वीडियो में हाथों में हथियार लेकर लुटेरे बैंक के कर्मचारियों को धमकाते नजर आ रहे है। पहचान छुपाने के इरादे से दो आरोपी सिर पर हेलमेट तो बाकी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे।
दो मोटरसाइकिल पर आए पांच बदमाशों ने सुबह-सुबह लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। लूट की वारदात के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी की। जबलपुर बैंक लूट कांड को लेकर आसपास के कई जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है।
सीसीटीवी वीडियो (फुटेज) में कट्टे की नोक पर एक लुटेरा बैंक के अधिकारी से स्ट्रांग रूम खुलवाता नजर आ रहा है। सुबह 9 बजे बैंक में घुसकर लुटेरों ने करीब 15 किलो सोना और 5 लाख 70 हज़ार की लूट की थी। जबलपुर के खितौला थाना इलाके के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट की सनसनीखेज वारदात हुई है।