छात्रों को खेल सामग्री प्रदत्त
करेली। नगर के पूर्व पार्षद युवा नेता रहे समाजसेवी स्वर्गीय संजय पालीवाल की पुण्यतिथि पर एम फ़ॉर सेवा छात्रावास में सभी ने स्मरण कर पालीवाल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। छात्रावास के छात्रों द्वारा सामूहिक नर्मदाष्टक का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नारायण श्रीवास्तव ने उनके समाजसेवी कार्य एवं उनके सहज व्यवहार के बारे में बताया। मुख्यातिथि पंडित आत्माराम शर्मा ने बताते हुए कहा कि स्वर्गीय संजय पालीवाल सकल समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने स्मरण करते हुए बताया कि स्वर्गीय संजय पालीवाल हमेशा सभी वर्ग के लोगो का ध्यान रखते थे महाविद्यालय एवं विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में विशेष योगदान रहता था। कार्यक्रम में पधारे संदीप ममार संजय राय विजय ठाकुर प्रवीण श्रीवास्तव अमित रावत अनमोल जैन एवं विद्यालय प्राचार्य संजय दुबे प्राचार्य हरजीत सिंह छाबड़ा ने स्वर्गीय पालीवाल को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्याे व उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। स्वर्गीय संजय पालीवाल जी की पुण्यतिथि पर परिवार के सदस्यों द्वारा छात्रावास के छात्रों को खेल सामग्री प्रदान की गई साथ ही उनको भोजन कराया। कार्यक्रम में अनिल पालीवाल मनीष राय जतिन सावला आशीष बेलचा नीलेश राय वीरल छेड़ा अनुज रघुवंशी सुनील ठाकुर संजय ठाकुर दीपक शर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज नेमा एवं आभार श्रेयांस श्रीवास ने किया।
